Basant Panchami 2025 : श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद, गोदौलिया तक लगी रही लाइन

वाराणसी। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया। दशाश्वमेध घाट पर स्नानार्थियों की भीड़ रही। बाबा के दर्शन को गोदौलिया तक लोगों की लाइन लगी रही। भीड़ के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट रहा। बसंत पंचमी के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। इससे लोगों के पाप कट जाते हैं और पुण्य के भागी बनते हैं।
बसंत पंचमी स्नान के लिए दशाश्वमेध और शीतला घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लोगों ने गंगा की पावन धारा में डुबकी लगाई। इसके बाद दान आदि कर पुण्य के भागी बने। बाबा विश्वनाथ के दर्शन को भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। भक्तों की कतार गोदौलिया चौक मैदान तक लगी रही। भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र में सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं।
जगह-जगह सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार चक्रमण कर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। बसंत पंचमी के दिन भी घाटों से विश्वनाथ धाम तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
देखें तस्वीरें