नेशनल चैंपियनशिप में बरेका के पहलवान ने जीता कांस्य पदक, कर्मियों ने दी बधाई 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बरेका के पहलवान किशन यादव ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से संस्था और प्रदेश का नाम रोशन किया है। हिमाचल प्रदेश के शिमला में 12 से 14 अप्रैल तक आयोजित नेशनल बीच ग्रेपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में किशन यादव ने 130 किलोग्राम वरिष्ठ वर्ग में कांस्य पदक जीतकर कुश्ती प्रेमियों को गौरवान्वित किया।

बरेका में फिटर पद पर कार्यरत किशन यादव कुश्ती की दुनिया में जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने इससे पहले भी सीनियर स्टेट झारखंड, उत्तर प्रदेश, अंतररेलवे कुश्ती प्रतियोगिता और नेशनल गेम्स (गुजरात) में शानदार प्रदर्शन कर पदक हासिल किए हैं। उनके खाते में 2017 और 2018 में लगातार उत्तर प्रदेश केसरी का खिताब तथा वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब (WPWH) में 100 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जैसी उपलब्धियां शामिल हैं।

किशन यादव की ताजा सफलता पर बरेका परिसर में हर्ष की लहर दौड़ गई है। खेल प्रेमियों, सहकर्मियों और अधिकारियों ने उन्हें बधाइयां दी हैं। बरेका को अपने इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी पर गर्व है, जिसने एक बार फिर साबित किया कि मेहनत, समर्पण और जुनून से हर मंज़िल हासिल की जा सकती है।

Share this story