बड़ौदा यूपी बैंक के कर्मचारियों का क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना, नारेबाजी व प्रदर्शन कर जताया विरोध

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बड़ौदा यूपी बैंक के संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का गुस्सा सोमवार को देखने को मिला। कर्मचारियों ने चौकाघाट स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। फिर वहीं धरने पर बैठ गए। तत्पश्चात मांगों को समर्थन में एक पत्रक भी रीजनल मैनेजर को सौंपा।

ज्वाइंट फोरम आॅफ बड़ौदा यूपी बैंक यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुंलद की। कर्मचारियों के इस विरोध को भारतीय मजदूर संघ ने भी अपना समर्थन दिया। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष गुरुनाथ राम ने बताया कि यूपी के 30 जिलों में बड़ौदा यूपी बैंक में 5800 से ज्यादा संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी काम करते हैं। जिनके प्रबंधन की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को दी जा रही है। 

जिसके विरोध में कर्मचारी अपने विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर जुटे। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मांग है कि सभी दैनिक वेतनभोगी और संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए। इसके अलावा उन्हें दूसरे बैंक कर्मचारियों की तरह नई पेंशन और अवकाश संबंधित सुविधाएं भी मिले। प्रबन्धन स्तर पर उनका शोषण भी न किया जाए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story