झाड़ू लगाते वक्त जमीन पर गिर पड़े बरेका के कार्यालय अधीक्षक, मौत 

death
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बरेका परिसर में अपने सरकारी आवास के बाहर झाड़ू लगा रहे कार्यालय अधीक्षक रामसेवक यादव (58 वर्ष) अचानक गिर पड़े। बेहोशी की हालत में उन्हें केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हार्टअटैक की वजह से घटना की आशंका जताई जा रही है। 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना नईकोट गांव निवासी रामसेवक यादव बरेका के कार्मिक विभाग के अवकाश अनुभाग में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। वह आवास संख्या 209-ए में रहते थे। रविवार की सुबह वह अपने आवास के बाहर झाड़ू लगा रहे थे। उसी दौरान अचानक गिर पड़े। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

रामसेवक की मौत के बाद परिजनों को गहरा सदमा लगा है। पत्नी शशिकला की हालत बेसुधों जैसी हो गई थी। घटना की सूचना के बाद सहकर्मी उनके आवास पर पहुंच गए। सहकर्मियों ने परिजनों को ढांढस बंधाया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story