बरेका महिला कल्याण संगठन ने संविदा कर्मियों को बांटे कंबल, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

bareka news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना में शुक्रवार को केंद्रीय चिकित्सालय में महिला कल्याण संगठन द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर डॉ० पूनम सिंह खरवार ने हरित बरेका का प्रतीक पौधा देकर बरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा नीलिमा पांडा का स्वागत किया। 

bareka news

अध्यक्षा व संगठन की सदस्यगण ने संविदा सफाई कर्मियों, एम्बुयलेंस ड्राइवर, क्लीनर, साईकिल स्टैंड सहायक तथा चिकित्साीलय में कार्यरत अन्य प्राइवेट कर्मियों को कंबल प्रदान किया। बरेका के प्रमुख मुख्य  चिकित्सास अधिकारी डॉ० देवेश कुमार ने महिला कल्याण संगठन का आभार प्रकट करते हुए वर्तमान में जलवायु के अत्यधिक परिवर्तन को देखते हुए स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतनें का आह्वान किया ताकि स्वास्थ्य कर्मी बेहतर तरीके से रोगियों की सेवा कर सके। 

bareka news

अध्यक्षा नीलिमा पांडा ने स्वास्थ्य के साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। संगठन की सचिव मधु शुक्ला, सदस्यगण डॉ० पूनम सिंह, सुनीता कुमारी व सुनीता शुक्ला के अतिरिक्तम अपर मुख्यह चिकित्साल अधीक्षक डॉ० सुनील कुमार, डॉ० विजय सिंह, डॉ० मधुलिका सिंह, वरिष्ठ मंडल चिकित्सालधिकारी डॉ० एस० के० मौर्य व डॉ० सौरभ सागर, महिला चिकित्सक डॉ० स्नेहांजली शर्मा, नर्सिंग अधिकारी गीता चौधरी, वार्ड मैट्रन अंजना टोंड व सीता देवी, चिकित्सारलय सहायक सर्वश्री राजू, संजय, राकेश, मोनू, राजन व प्रशांतो, महिला कल्याण संगठन सहायक रवि तथा जन संपर्क कार्यालय के प्रतिनिधि पंकज श्रीवास्तौव ने सक्रिय रूप से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story