63वें नेशनल ओपन एथलेटिक चैंपियनशिप 2024 में रोहित यादव की उपलब्धि से बरेका गौरवान्वित
वाराणसी। बंगलौर के कर्नाटक में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक चले 63वें नेशनल ओपन एथलेटिक चैंपियनशिप में बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के कर्मचारी रोहित यादव ने 79.29 मीटर भाला फेंककर कांस्य पदक हासिल किया। इसे लेकर बरेका के कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है।
रोहित यादव के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से बरेका ने गर्व महसूस किया है। उनकी इस सफलता पर बरेका के महाप्रबंधक एस. के. श्रीवास्तव, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन) एवं बरेका खेलकूद संघ के महासचिव सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी बहादुर प्रसाद, और जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित अनेक खेल प्रेमियों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।