बरेका कर्मियों ने मां के नाम पर लगाए पौधे, नुक्कड़ नाटक के जरिये डेंगू को लेकर किया जागरूक 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बरेका कंचनपुर में गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। महाप्रबंधक अभय बाकरे ने कंचनपुर कॉलोनी में रेलवे सुरक्षा बल पिकेट का फीता काट कर  उद्घाटन किया। इसके बाद रेलकर्मियों ने मां के नाम से पौधे लगाए। इसके जरिये लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। वहीं नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को डेंगू की बीमारी के कारण, लक्षण, बचाव और रोकथाम को जागरूक किया। 

कर्मचारी परिषद के सौजन्य एवं सिविल विभाग के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्रीकांत यादव एवं अन्य सदस्य संजय कुमार, नवीन सिन्हा, अमित कुमार, अमित कुमार यादव, मनीष सिंह और बरेका के अधिकारी व बड़ी संख्या में कर्मचारियों साथ ही सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड के सदस्यों ने पौधारोपण कर हरित पर्यावरण का संदेश दिया। 

vns

बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय, जन संपर्क विभाग एवं पापुलर नर्सिंग कॉलेज की सहभागिता से डेंगू एवं चिकनगुनिया बीमारी के रोकथाम से संबंधित जन जागरूकता अभियान के तहत एक नुक्कड़ नाटक का सफलता पूर्वक मंचन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डेंगू महामारी के फैलाव, बचाव एवं रोकथाम से संबंधित संदेश आसपास के नागरिकों को सफलतापूर्वक दिया गया। महाप्रबंधक अभय बाकरे ने डेंगू महामारी के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया। प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार ने डेंगू के बचाव से संबंधित महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story