बरेकाकर्मियों ने मां के नाम से लगाया पौधा, पर्यावरण संरक्षण को किया जागरूक
वाराणसी। पूर्वी उपनगर बरेका रेल सुरक्षा बल बैरक के पास नागरिक सुरक्षा संगठन की ओर से उद्यान विभाग के सहयोग से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस दौरान बरेकाकर्मियों ने मां के नाम से पौधे लगाए। वहीं पर्यावरण संरक्षण को जागरूक किया।
पौधारोपण में बरेका के प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ला, मुख्य संरक्षा अधिकारी एसबी पटेल, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर क्यूएमएस रामजनम चौबे, उप नियंत्रक-नागरिक सुरक्षा एमपी सिंह, मुख्य वार्डन मारकण्डेय मिश्रा व नागरिक सुरक्षा के वरिष्ठ निरीक्षक सम्पूर्णानन्द मिश्रा, सुधीर कुमार दुबे, सुनील कुमार, उमेश श्रीवास्तव, अजय कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित नागरिक सुरक्षा संगठन के 70 वालंटियर्स ने एक सौ से अधिक पौधे लगाए।
सहायक इंजीनियर एसपी गुप्ता, उद्यान अधीक्षक हरिश्चन्द्र यादव के साथ उद्यान विभाग के अनेक कर्मचारियों का सहयोग रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।