बरेका ने बनाया कीर्तिमान, एक माह में 55 रेल इंजन तैयार 

BLW
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बरेका ने जनवरी में 55 रेल इंजन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह सफलता जनवरी के 26 कार्य दिवसों में हासिल की गई है। दो रेल इंजन प्रतिदिन से अधिक की दर से काम कर यह उपलब्धि हासिल की। 

बरेका ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के जनवरी माह तक 379 और सिर्फ जनवरी 2024 में 55 रेल इंजन का निर्माण कर अपने पिछले रिकार्ड को तोड़ दिया है। इसमें 375 विद्युत व चार डीजल रेल इंजन शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक जून 2023 में सर्वाधिक 51 विद्युत लोको इंजन का उत्पादन किया था। यह रिकार्ड बेहतर कार्य प्रबंधन के लिए शॉप फ्लोर की उत्कृष्ट योजना और बाधा रहित सामग्री उपलब्धता के चलते हासिल हुई। इस उपलब्धि के लिए बरेका महाप्रबंधक ने लोको डिविजन को 10 हजार और स्टोर डिपो को पांच हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की। 

बरेका महाप्रबंधक वासुदेव पांडा ने बताया कि बरेका विश्वस्तरीय रेल इंजन निर्माण ब्रांड बनकर उभरा है। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story