बड़ागांव: असलहा कनपटी पर रख वृद्ध दंपति के घर से की थी लूट, महिला समेत चार को पुलिस ने दबोचा

badagaanv thana
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के देवनाथपुर गांव में वृद्ध दंपति को आधी रात असलहे के दम पर वृद्ध महिला और उसके पोते से लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूट के आभूषण, मोबाइल, चोरी की एक अपाचे, एक देशी तमंचा, एक अदद 315 बोर का कारतुस बरामद किया है। इस लूट को अंजाम देने वालों में एक महिला भी शामिल है। आरोपी महिला पीड़ित वृद्ध दंपत्ति की दूर की रिश्तेदार भी है। 


जानकारी के मुताबिक, बड़ागांव थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा में 28 दिसम्बर की रात एक मकान में घूसकर असलहा दिखाकर सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन व पैसे की लूट हुई थी। इस सम्बन्ध में पीड़ित ने थाने में अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 

इसी मामले में दबिश देते हुए बड़ागांव थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोईराजपुर रिंग रोड फेज 2 के पास से संर्विलांस टीम की सहायता से लूटेरे अभियुक्त विनय सिंह, अजीत सिंह, निर्मला सिंह तपस्वी सोनी को गिरफ्तार किया। चारों अभियुक्त प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने जो बताया वह काफी हैरान कर देने वाला है। 

रिश्तेदार होने का मिला फायदा

बताया कि इन चारों ने अपने अन्य दो साथी जितेन्द्र सिंह व अनूप सरोज के साथ मिलकर निर्मला सिंह के कहने पर लूट की घटना ओ अंजाम दिया। निर्मला सिंह ने बताया कि उसकी दूर की एक रिश्तेदार है, जिनका घर देवनाथपुरा हरहुआ में स्थित है। जो काफी बृद्ध हैं और अपने नाबालिग पोते के साथ रहती हैं। उनके पास काफी सोने और चांदी के जेवरात हैं। इन सब ने लालच में आकर निर्मला सिंह के पुत्र जितेन्द्र के सहयोग से गेट खुलवाया। इसके बाद वृद्ध दम्पत्ति के पोते नैतिक को आवाज दिया कि तुम्हारी भैंस खूंटे से पगहा तोड़कर पास के खेत में चर रही है, नैतिक ने जैसे ही गेट खोला तो इन लोगों ने घर मे घूसकर पोते व वृद्ध दम्पति को असलहे के दम पर एक जगह बैठाया और लूट की घटना को अंजाम देकर सभी भाग निकले। 

बताया कि सोमवार को चोरी किए गए जेवरात को बेचने के लिए अमरगढ़ प्रतापगढ़ के रहने वाले तपस्वी सेठ को बेचने के लिए जा रहे थे। तभी पुलिस ने पकड़ लिया। मोटर साइकिल अपाचे के सम्बन्ध में अभियुक्तगण ने बताया कि इन सबने उसे कुछ दिन पहले ऊँचाहार रायबरेली से चोरी किया था। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story