विशेश्वरगंज के व्यापारियों की बैंकिंग सेवाएं होंगी और भी आसान, मछोदरी पर HDFC बैंक की 27वीं शाखा का उद्घाटन 

hdfc branch in varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। HDFC बैंक की 27वीं शाखा का शुभारंभ सोमवार को मछोदरी पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष IAS पुलकित गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पुलकित गर्ग कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए थे। उन्होंने बैंक के सेवाओं की काफी सराहना की। 

HDFC Bank branch in Varanasi

IAS पुलकित गर्ग ने बैंक के शीर्ष नेतृत्व, उनके दूरदर्शिता और देश व्यापी वृहद विस्तार और आमजन तक पहुंचने के प्रयास और बैंकिंग की विश्वस्तरीय सुविधाओं के लिए सराहा। इसके साथ ही ग्राहक के प्रति वचनबद्धता और सेवाओं के लिए समर्पित बैंक कर्मियों की प्रशंसा की।

hdfc bank branch in varanasi

एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी बैंक की शाखाएं शहर के हर प्रमुख केंद्रों पर हैं और काशीवासियों तक अपनी बैंकिंग सेवा को पहुंचाने के क्रम में हमनें अपनी 27वीं शाखा का शुभारंभ किया है। कहा कि वाराणसी के सबसे पुरातन मंडियों में से एक मछोदरी में हमारी ये शाखा निश्चित रूप से हमारे व्यवसायी बंधुओं को सहूलियत और श्रेष्ठ बैंकिंग सेवा प्रदान करेगी।

HDFC Bank branch in Varanasi
उक्त अवसर पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी, प्रमुख उद्यमी दीपक बजाज, शरद शर्मा, श्यामसुंदर अग्रवाल, रतन सिंह, प्रदीप कुमार समेत कई व्यापारीगण उपस्थित रहे। वहीं बैंक से क्लस्टर हेड रोहित खन्ना, क्लस्टर हेड दीपक झा, क्लस्टर हेड कृष्णा मिश्रा, क्लस्टर हेड शरीक हसन, क्लस्टर हेड बालमुकुंद एवं अन्य बैंक कर्मी उपस्थित रहे। शाखा प्रमुख रोहित राय ने सभी गणमान्य जनों का स्वागत किया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story