अपने मनपसंद ब्रांड के साथ बनारसी बोलेंगे ‘हैप्पी न्यू ईयर’, पौने दो करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद
शराब के शौक़ीन कुछ लोगों ने तो डिमांड को देखते हुए पहले से ही अपने घर में स्टॉक जमा कर लिए थे। वहीँ जो नहीं कर पाए थे, उन्होंने लाइन में लगकर ख़रीदा। शराब का कारोबार करने वाले मयंक यादव ने बताया कि आज शाम से ही दुकान पर कस्टमर की लाइन लगी हुई है। लोग अपने मनपसंद ब्रांड की डिमांड कर रहे हैं।
शराब के कुछ शौकीनों के मुताबिक, शहर के कई दुकानों पर अच्छे ब्रांड की शराब देर शाम ही खत्म हो गई। जिसके कारण जो उस समय अवेलेबल था। उसी से जाम छलकाना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक, इस वर्ष नए साल के जश्न में एक करोड़ 75 लाख का कारोबार होने की उम्मीद है।
बता दें कि यूपी में प्रदेश सरकार के आदेश पर पहले ही 24 दिसंबर और 31 दिसंबर की रात शराब की दुकानों को रात 11 बजे खोलने के आदेश दे दिए थे। वहीं एक दुकानदार ने बताया कि जिस तरह से दुकान पर भीड़ बढ़ती जा रही है, उसे देखकर लग ही नहीं रहा कि रात 11 बजे तक भीड़ कम हो पाएगी। हालांकि हमलोग सरकारी आदेश के अनुसार ही काम करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।