अब तलवारबाजी में दक्ष होंगे बनारसी खिलाड़ी, दिया जाएगा प्रशिक्षण 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले के खिलाड़ी अब तलवारबाजी में भी दक्ष बनेंगे। इसको लेकर जिला ओलंपिक संघ ने भारतीय तलवारबाजी संघ को पत्र लिखकर जरूरी उपकरण और कोच की मांग की है। प्रशिक्षण के बाद जिला व प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। 

तलवारबाजी का प्रशिक्षण परमानंदपुर गांव स्थित आरएन सिंह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में दिया जाएगा। जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डा. एके सिंह ने बताया कि काशी में तलवारबाजी प्रतियोगिता की कवायद की जा रही है। इसके लिए भारतीय तलवारबाजी संघ को पत्र लिखा गया है। तलवारबाजी में दो खिलाड़ी एक-दूसरे पर हमला करते हैं। तलवार शरीर को छूते ही हरी या लाल लाइट जल जाती है। निर्धारित समय में अधिक प्रहार करने वाला खिलाड़ी ही विजयी माना जाता है। 

तलवारबाजी में इस्तेमाल होने वाली तलवार का वजन 500 ग्राम होता है। वहीं प्लेइंग एरिया 14 मीटर लंबा और 1.5 मीटर चौड़ा होता है। तलवारबाजी ओलंपिक में भी शामिल है। भारतीय महिला खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में कुछ अंकों से चूक गई थीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story