रामनवमी पर अंजान मरीजों के लिए बनारसी इश्क फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर, 50 यूनिट ब्लड किया डोनेट

वाराणसी। रामनवमी के अवसर पर सामाजिक सरोकार का एक अनूठा उदाहरण देखने को मिला, जब बनारसी इश्क फाउंडेशन ने अनजान, असहाय और घायल मरीजों की मदद के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। फाउंडेशन के ओर से रविवार को शिव प्रसाद गुप्त मंडली चिकित्सालय, कबीरचौरा में 6 घंटे तक रक्तदान शिविर लगाया।
इस शिविर में युवाओं का उत्साह देखने लायक था। 50 यूनिट ब्लड डोनेट कर रक्तवीर और रक्तवीरांगनाओं ने जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी भूमिका निभाई। आयोजकों के अनुसार, शिविर का मुख्य उद्देश्य उन मरीजों को मदद पहुंचाना था जो बिना किसी सहारे अस्पतालों में भर्ती हैं और जिन्हें समय पर ब्लड न मिल पाने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
संस्था के संस्थापक रोहित कुमार साहनी ने बताया कि बनारसी इश्क फाउंडेशन पिछले 8 वर्षों से सेवा कार्यों में सक्रिय है। अब तक संस्था के माध्यम से 1800 से अधिक लोगों को रक्तदान की मदद मिल चुकी है। रोहित ने बताया कि संस्था आगे भी ऐसे आयोजनों के जरिए समाज सेवा को बढ़ावा देती रहेगी।
इस सफल आयोजन में वेद प्रकाश गुप्ता, जयन्त अग्रवाल, अनूप गुप्ता, विशाल मेहरा, रोहित प्रजापति, आलोक यादव, शुभम जयसवाल, आशीष यादव, अंकिता सिंह और अरुंधती जयसवाल समेत कई अन्य स्वयंसेवकों की भूमिका सराहनीय रही।