बनारस रंग महोत्सव का भव्य आयोजन, जुटेंगे लोक संगीत के दिग्गज कलाकार
वाराणसी। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से दशकरूपक कला संस्कृति सेवा समिति व नागरी नाटक मंडली ट्रस्ट की ओर से एक से सात नवंबर तक सात दिवसीय बनारस रंग महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसमें कठपुतली नृत्य से लेकर लोक संगीत के दिग्गज कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
कबीरचौरा स्थित नगरी नाटक मंडली में गुंजन शुक्ला ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से दशरूपक कला संस्कृति सेवा समिति एवं श्री नागरी नाटक मंडली ट्रस्ट की ओर से आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोक नृत्य गीत नाटक में 1 नवंबर को कठपुतली नृत्य नाटिका अभिनव समिति की ओर से 2 नवंबर को लोकगीत प्रस्तुति, लाल जी प्रसाद की ओर से 3 नवंबर को कजरी कठपुतली नृत्य, सोमनाथ की ओर से 4 नवंबर को कजरी सोहर विलुप्त कलश, श्याम बिहारी विश्वकर्मा की ओर से 5 नवंबर को कठपुतली नृत्य, महेंद्र कुमार की ओर से 6 नवंबर को लोकगीत महादेव और साथी की ओर से 7 नवंबर को बिरहा गीत श्याम बिहारी व साथी प्रस्तुत करेंगे।
इसके अलावा शिल्पादिकारम सहित कई नाटक प्रस्तुत होंगे। इसके साथ ही दो चार और 6 नवंबर को मास्टर क्लास आयोजित की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।