बनारस रेलवे स्टेशन पर बच्चों के लिए बना पहला किड्स जोन, नंदी गार्डन, 100 फीट ऊँचा राष्ट्र ध्वज और गोल तालाब का फव्वारा भी आकर्षण का केंद्र
मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में स्टेशन के सेकंड एंट्री (प्लेटफार्म नंबर 8) के पास स्थित नंदी गार्डन का सौंदर्यीकरण कर इस किड्स जोन को "रेल गाँव" नाम दिया गया है। निजी क्षेत्र की भागीदारी से स्थापित इस जोन में बच्चों के लिए ट्वाय ट्रेन, मिक्की माउस जम्पिंग, और टॉय कार जैसी मनोरंजक गतिविधियाँ उपलब्ध हैं। इसके साथ ही "मील ऑन व्हील" के तहत बच्चों के लिए खान-पान की सुविधा भी दी गई है।
इस किड्स जोन से यात्रा करने वाले परिवारों के साथ-साथ स्थानीय नागरिक भी अपने बच्चों के मनोरंजन का लाभ उठा सकते हैं। नंदी गार्डन, 100 फीट ऊँचा राष्ट्र ध्वज और गोल तालाब का फव्वारा भी यहाँ के प्रमुख आकर्षण हैं, जो स्थानीय लोगों के बीच सेल्फी और सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए लोकप्रिय हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।