बनारस-झूंसी मेमू ट्रेन चलेगी, यात्रियों को होगी सहूलियत 

train
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नौ दिसंबर से बनारस-झूंसी विशेष मेमू ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। 

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार ट्रेन संख्या 05475/05476 बनारस-झूंसी-बनारस मेमू विशेष गाड़ी का परिचालन नौ दिसंबर से किया जाएगा। ट्रेन सुबह 10.50 बजे बनारस से रवाना होकर माधोपुर, ज्ञानपुर रोड हड़िया खास होते हुए झूंसी पहुंचेगी।

Share this story