बनारस बार इलेक्शन: अध्यक्ष पद पर अवधेश व महामंत्री पर कमलेश ने मारी बाजी, जानिए किसे कितने मिले वोट

bba election
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दी बनारस बार के वार्षिक चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गये। इसमें अध्यक्ष पद पर 1567 वोट पाकर अवधेश कुमार सिंह ने जीत हासिल की। वहीं 1672 वोट पाकर महामंत्री पद पर कमलेश यादव की जीत हुई है। 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 1106 वोट पाकर राजेश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पद पर 1456 वोट पाकर स्वतंत्र कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष पद पर 1521 वोट पाकर विनय कुमार जायसवाल, संयुक्त सचिव [प्रशासन व पुस्तकालय] पद के लिए 1996 वोट पर पंकज कुमार बाजपेयी ने जीत हासिल की है। 

बता दें कि दी बनारस बार में 20 पदों के लिए शुक्रवार को चुनाव हुआ था। इस दौरान कचहरी परिसर के अधिवक्ताओं ने अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए जमकर वोटिंग की थी। इसमें सात प्रबंध समिति के सदस्य पहले ही चुने जा चुके थे। अब इसके नतीजे आने के बाद विजेताओं के समर्थक वकीलों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। सभी ने अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story