बनारस कचहरी: बार एसोसिएशन के चुनाव में 20 पदों के लिए 49 प्रत्याशियों की दावेदारी, 22 को होगा मतदान

varanasi court
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस कचहरी में चुनावी सरगर्मी अब बढ़ गई है। यहां होने वाले बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 20 पदों के लिए 49 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने परिसर में जुलूस निकाला और नारेबाजी की। बनारस बार एसोसिएशन के इस चुनाव में 5105 मतदाता वकील प्रत्याशियों की किस्मत अपने वोट से लिखेंगे। 

जानकारी के मुताबिक, बनारस बार की नई कार्यकारिणी 22 दिसंबर को चुनी जाएगी। 22 को सुबह 10 से 4 बजे तक मतदान और 23 को मतगणना होगी। मतदान में 5105 मतदाता भाग लेंगे। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष असफाक अहमद ने सदस्यों क्षत्रधारी सिंह, राधेमोहन त्रिपाठी, अवधेश कुशवाहा, धर्मेंद्र नाथ शर्मा और सहयोगी प्रदीप श्रीवास्तव व अजय बरनवाल के साथ नामांकन समय समाप्त होने के बाद पेटिका को खोली। 

अध्यक्ष पर सैट और उपाध्यक्ष पर चार की दावेदारी 

बताया कि अध्यक्ष पद पर सात, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर पांच, उपाध्यक्ष पर चार, महामंत्री पर पांच, कोषाध्यक्ष पर चार, संयुक्त मंत्री प्रशासन पर चार, संयुक्त सचिव पुस्तकालय व प्रकाशन पर तीन, आए व्यय निरीक्षक पर तीन, सदस्य प्रबंध समिति 15 वर्ष से ऊपर के 6 पद पर 7 और 15 वर्ष से कम अनुभव के 6 पद पर भी 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। 14 को नामांकन पत्रों की जांच और 15 को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story