वाराणसी में विजयादशमी पर बजरंग दल ने की शस्त्र पूजा, निकाली हिन्दू सुरक्षा यात्रा
वाराणसी। विजयादशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल ने अपने वार्षिक परंपरा के तहत शस्त्र पूजन और वीर हनुमान हिंदू सुरक्षा यात्रा का आयोजन किया। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में आयोजित इस यात्रा की शुरुआत श्रीराम मंदिर, गुरुधाम से विधिवत वैदिक ब्राह्मण विधि-विधान के साथ की गई। यज्ञ और शस्त्र पूजन के बाद यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर खोजवां और दशमी होते हुए सुंदरपुर स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई, जहां प्रसाद वितरण हुआ।
इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए, जो प्रभु श्रीराम, माता सीता, भैय्या लक्ष्मण और हनुमान जी के स्वरूप धारण कर 'हर हर महादेव' और 'जय श्रीराम' के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। शस्त्र पूजन का मुख्य उद्देश्य हिन्दू परम्पराओं और मान्यताओं की रक्षा करना है। विजयादशमी के दिन शक्ति का आह्वान करते हुए, राष्ट्रीय बजरंग दल ने समाज से आग्रह किया कि हर हिन्दू परिवार अपने घरों में शस्त्रों का पूजन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। संगठन ने कहा कि वर्तमान समय में हिन्दू समाज के हितों की रक्षा के लिए शस्त्र पूजन अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय महामंत्री धनन्जय सिंह, प्रांतीय महामंत्री तरूण शुक्ला और प्रांत संगठन महामंत्री संजय दूबे सहित कई अन्य प्रमुख लोगों ने भाग लिया। शस्त्र पूजन और यात्रा का संचालन श्रवण कुमार मौर्य और हरिनाथ सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अर्जुन कुमार मौर्य, महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल काशी प्रांत द्वारा किया गया। यात्रा में शैलेन्द्र सिंह, अरविन्द लाल शर्मा, अनुप कुमार सिंह, विकास निगम, जयदीप गुप्ता, आर्यन विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।