रामनगर में एक्टिव ‘बच्चा गैंग’, पलक झपकते ही जेब से गायब कर दे रहे मोबाइल व कीमती सामान
रिपोर्ट - डॉ० राकेश शर्मा
वाराणसी। रामनगर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं। यहां पलक झपकते ही पर्यटकों और राहगीरों के जेब से मोबाइल, पैसे और कीमती सामान गायब हो जा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना रविवार को भी हुई।
रामनगर किला घूमने आयी रांची झारखंड निवासिनी साक्षी का मोबाइल रविवार को चोरी हो गया। वह दुर्ग स्थित म्यूजियम देखने के लिए टिकट काउंटर पर टिकट खरीदने के लिए लाइन में खड़ी थी। इसी दौरान किसी ने उसके मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। दुर्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक छोटा लड़का साक्षी के ठीक पीछे टिकट काउंटर पर खड़ा है। मौका देखकर वह महिला के लांग जैकेट में हाथ डालता है और मोबाइल निकाल कर भाग जाता है। पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्ध बालक की तलाश में जुटी हुई है। इससे पहले भी किला के समीप स्टैण्ड पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने वाले दुकान पर खरीददारी करते समय कई पर्यटकों का मोबाइल चोरी हो चुका है। आए दिन पर्यटन स्थल पर हो रही मोबाइल चोरी करने वाले चोर तक पुलिस के हाथ नही पहुँच सके है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।