5000 घूस लेते सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू गिरफ्तार
वाराणसी। दुर्गाकुंड स्थित सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू राजेश कुमार श्रीवास्तव जो तरना शिवपुर के रहने वाले हैं उन्हें एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ 5000 रूपये घूस लेते हुए कार्यालय से बुधवार की देर शाम गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि लोहता के रहने वाले शिकायतकर्ता राहुल यादव ने डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था। सर्टिफिकेट बनाने के लिए 5000 रु. घूस की मांग की और राहुल के कई बार दौड़ने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं बनाया। इसके बाद राहुल यादव ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत किया। वहीं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के निरीक्षक योगेंद्र कुमार की अगुवाई में पहुंची टीम ने रंगे हाथ 5000 रूपये घूस लेते हुए कार्यालय से गिरफ्तार किया।
बाबू की गिरफ्तार होते ही कार्यालय में तैनात कर्मचारी में अफरा- तफरी मच गया। वहीं इस मामले पर बोलने के लिए कोई भी कर्मचारी से लेकर डॉक्टर तक तैयार नहीं हुए। राजेश की गिरफ्तार होने की शिकायत मिलने पर कुछ कर्मचारी पहुंचे, लेकिन थाने से बाहर वापस लौट गए।
वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। कल आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार बाबू के खिलाफ जल्द ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा ही निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।