बाबतपुर एयरपोर्ट का होगा विस्तार, डीएम ने अधिकारियों संग मीटिंग कर दिए निर्देश 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का विस्तार किया जाएगा। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सोमवार को पिंडरा तहसील और एयरपोर्ट कांफ्रेंस हाल में अधिकारियों संग मीटिंग की। इसमें उन्होंने विस्तारीकरण योजना के बारे में जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि विस्तारीकरण के लिए जिन भवनों के निर्माण की जरूरत है। उसके लिए अपने विभागों से बजट की मांग कर लें। वहीं एयरपोर्ट विस्तार के दायरे में आने वाले अवैध निर्माण को चिह्नित कर हटवाएं, ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके। डीएम ने प्राइमरी स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, सरकारी नलकूप, विद्युत लाइन शिफ्टिंग, रुट डायवर्जन आदि कार्य में तेजी लाने और एयरपोर्ट विस्तारीकरण में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। 

काशी दिनोंदिन पर्यटन का केंद्र बनती जा रही है। ऐसे में बाबतपुर एयरपोर्ट का विस्तार करने की योजना है। ताकि विमानों की आवाजाही में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। एयरपोर्ट को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story