कल होगा बाबा बटुक भैरव का हरियाली श्रृंगार, सजेगी जल विहार की झांकी, वैष्णो देवी मंदिर के तर्ज पर सजेगा बाबा का दरबार
वाराणसी। कमच्छा स्थित श्री बटुक भैरव मन्दिर में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी रविवार को बाबा बटुक भैरव जी का भव्य हरियाली श्रृंगार तथा जल बिहार की झाँकी का नयनाभिराम दर्शन भक्तगण करेंगे, जिसकी प्रतिक्षा काशी के श्रद्धालुजनों को सदैव रहती है। इसकी जानकारी मंदिर के महंत भास्कर पुरी व राकेश पुरी ने संयुक्त रूप से दी।
बताया कि इस वर्ष हरियाली श्रृंगार एवं जल बिहार श्रृंगार में बाबा के अद्भुत बाल रूप का दर्शन पर होगा। सुबह से ही भक्तों में बाबा के प्रसाद वितरण दर्शन के साथ ही आरम्भ हो जाएगा। कार्यक्रम की समाप्ति तथा दर्शन बन्द होने के पश्चात् बाबा की शयन आरती होगी।
उन्होंने बताया कि हरियाली श्रृंगार तथा जल बिहार के झाँकी की सजावट अति भव्य होगी और मंदिर परिसर को देश के कई शहरों से लाये गयें फूलों से भव्य रूप में सजाया जा रहा है। इस सजावट के क्रम में रथयात्रा से कमच्छा के बीच एवं मुख्य मार्ग से मन्दिर जाने वाली गली में कई भव्य द्वार तथा मन्दिर के अन्दर जाने के लिए भव्य सजीव गुफा रूपी मार्ग का निर्माण होगा। जिससे होकर श्रद्धालु श्री बाबा बटुक भैरव के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।
इस गुफा रूपी मार्ग में जीवन्तता का एहसास होगा और जनमानस को अलौकिक आनन्द प्राप्त होगा। मन्दिर की सजावट कलकत्ता तथा वाराणसी के प्रसिद्ध मालियों द्वारा की जा रही है। इसके अलावा बाबा की महाआरती में 51 भक्त डमरूवादन करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।