कल होगा बाबा बटुक भैरव का हरियाली श्रृंगार, सजेगी जल विहार की झांकी, वैष्णो देवी मंदिर के तर्ज पर सजेगा बाबा का दरबार

batuk bhairav temple
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमच्छा स्थित श्री बटुक भैरव मन्दिर में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी रविवार को बाबा बटुक भैरव जी का भव्य हरियाली श्रृंगार तथा जल बिहार की झाँकी का नयनाभिराम दर्शन भक्तगण करेंगे, जिसकी प्रतिक्षा काशी के श्रद्धालुजनों को सदैव रहती है। इसकी जानकारी मंदिर के महंत भास्कर पुरी व राकेश पुरी ने संयुक्त रूप से दी। 

batuk bhairav temple

बताया कि इस वर्ष हरियाली श्रृंगार एवं जल बिहार श्रृंगार में बाबा के अद्भुत बाल रूप का दर्शन पर होगा। सुबह से ही भक्तों में बाबा के प्रसाद वितरण दर्शन के साथ ही आरम्भ हो जाएगा। कार्यक्रम की समाप्ति तथा दर्शन बन्द होने के पश्चात् बाबा की शयन आरती होगी। 

batuk bhairav temple

उन्होंने बताया कि हरियाली श्रृंगार तथा जल बिहार के झाँकी की सजावट अति भव्य होगी और मंदिर परिसर को देश के कई शहरों से लाये गयें फूलों से भव्य रूप में सजाया जा रहा है। इस सजावट के क्रम में रथयात्रा से कमच्छा के बीच एवं मुख्य मार्ग से मन्दिर जाने वाली गली में कई भव्य द्वार तथा मन्दिर के अन्दर जाने के लिए भव्य सजीव गुफा रूपी मार्ग का निर्माण होगा। जिससे होकर श्रद्धालु श्री बाबा बटुक भैरव के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। 

batuk bhairav temple

इस गुफा रूपी मार्ग में जीवन्तता का एहसास होगा और जनमानस को अलौकिक आनन्द प्राप्त होगा। मन्दिर की सजावट कलकत्ता तथा वाराणसी के प्रसिद्ध मालियों द्वारा की जा रही है। इसके अलावा बाबा की महाआरती में 51 भक्त डमरूवादन करेंगे। 

batuk bhairav temple

batuk bhairav temple

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story