बाबा ने अष्ट भैरव संग खाई खिचड़ी, भैरवी कूप का हुआ भव्य श्रृंगार, दर्शन को उमड़े भक्त
वाराणसी। कज्जाकपुरा स्थित अनादिकालेश्वर बाबा श्री कपाल भैरव ने बुधवार को अष्ट भैरव संग खिचड़ी का भोग ग्रहण किया। विवाहोत्सव के उपरांत इस अद्वितीय आयोजन में लाट भैरव के विग्रह का सुंदर श्रृंगार कर पूड़ी-सब्जी, खिचड़ी, खीर, और चटनी का भोग अर्पित किया गया। वहीं भैरवी कूप का भी अद्भुत श्रृंगार किया गया।
माता को पीले वस्त्र और लाल चुनरी से सजाया गया। पूजन के दौरान बाबा के रजत मुखौटे की शोभा देखते ही बन रही थी। मंदिर में हर हर महादेव के उद्घोष के बीच भक्तों की भीड़ दर्शन और पूजन के लिए लगी रही। पुजारी संजय पांडेय ने विधिवत आरती कर बाबा का पूजन संपन्न किया।
मंदिर समिति के प्रधानमंत्री छोटेलाल जायसवाल ने माँ अन्नपूर्णेश्वरी का स्मरण कर भव्य भंडारे का प्रारंभ कराया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए, जिसमें नृत्यांगनाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका दिल जीता। समिति के अध्यक्ष रोहित जायसवाल, उपाध्यक्ष बसंत सिंह राठौर और अन्य प्रमुख सदस्य इस आयोजन में उपस्थित रहे। अगले दिन पावफेरी की रस्म होगी। इसमे नउआ पोखर में श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ किया जाएगा। साथ ही सहभोज का आयोजन होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।