वाराणसी पहुंचे आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, राम मंदिर के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा
वाराणसी। वाराणसी पहुंचे आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सदी का सबसे बड़ा काम है। पूरी दुनिया में हर्षोल्लास का माहौल है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में विपक्ष को आमंत्रित करने पर निरहुआ ने कहा कि विपक्ष को सबसे पहले आमंत्रित करना चाहिए क्योंकि उनको सदबुद्धि की जरूरत है। ये वही लोग हैं, जो राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे। विपक्ष को प्रभु राम की महिमा देखनी चाहिए और उनसे सीख भी लेनी चाहिए।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बयानों पर कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद की बुद्धिमता ऐसी है कि वहहमेशा हिंदू विरोधी बयान देते है। इंडिया गठबंधन लुटेरों का गठबंधन है। उनके पास पीएम का चेहरा का भी नहीं है। चुनाव हार जाएंगे तो ईवीएम का रोना रोते रहेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में कमल खिलेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।