आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आईआईटी बीएचयू मामले में डीजीपी को भेजी शिकायत पत्र
वाराणसी। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आईआईटी बीएचयू मामले में वाराणसी पुलिस द्वारा राजीव नगर कॉलोनी, चितईपुर निवासी हर्ष सिंह को 3 नवंबर 2023 को पड़कर थाने में उनका फोटो लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किए जाने और तब से हिरासत में रखे जाने के आरोपों की जांच की मांग की है।
डीजीपी यूपी को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार हर्ष सिंह पुत्र अनुराग सिंह को तीन अक्टूबर 2023 की शाम लगभग 4:00 बजे वाराणसी कचहरी के पास क्राइम ब्रांच के लोगों ने उनके थार गाड़ी नंबर यूपी 65 आईए 0606 से उठा लिया और इंडिका कार नंबर यूपी 65 सीके 3514 में बैठा कर ले गए तथा बिना जांच पड़ताल के ही उन्हें आरोपित बताते हुए थाने में उसका फोटो खींचकर उसे सार्वजनिक कर दिया। जिससे हर्ष सिंह और उनके परिवार की बुरी तरह मानहानि हुई।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनके पास प्राप्त सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के अनुसार हर्ष सिंह 2 नवंबर की रात लगभग 12:58 बजे चितईपुर स्थित अपने घर के अंदर घुस गए थे और उसके बाद वह बाहर नहीं निकले, जबकि घटना 2 अक्टूबर की रात लगभग 1:30 बजे आईआईटी बीएचयू के पास की बताई गई है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि चूंकि मामला अत्यंत गंभीर है, अतः इसमें किसी भी व्यक्ति को निर्दोष फंसाया जाना स्वयं में गंभीर अपराध होगा। अतः डीजीपी से उपरोक्त तथ्यों की वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराते हुए उक्त तथ्य सही पाए जाने पर हर्ष सिंह को तत्काल छोड़े जाने और उनका फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कराने एवं दो दिन से गैर कानूनी ढंग से पुलिस हिरासत में रखे जाने के आरोपों के संबंध में कार्रवाई की मांग की है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।