अमिताभ ठाकुर के वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग, आजाद अधिकार सेना स्थानीय इकाई का अनुरोध
वाराणसी। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर के वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ने की मांग उठ रही है। पार्टी के स्थानीय इकाई ने पूर्व आईपीएस से यहां से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है।
पार्टी की वाराणसी इकाई के आरके श्रीवास्तव, सुशील कुमार सिंह, सुरेंद्र उपाध्याय सहित अन्य लोगों ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि भाजपा की ओर से किए गए प्रचार के विपरीत पिछले लगभग 10 वर्षों में वाराणसी में आम नागरिकों की स्थिति में कोई वास्तविक सुधार नहीं हुआ है। मात्र सत्ताधारी नेता और बाहर के पूंजीपति ही यहां की विकास योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं।
अमिताभ ठाकुर के चुनाव लड़ने की प्रक्रिया में वहां की हकीकतों को सामने लाया जा सकेगा। इसकी बेहद जरूरत है। इस बाबत अमिताभ ठाकुर ने कहा कि पार्टी वाराणसी ईकाई के इस अनुरोध पर शीघ्र विचार कर निर्णय लेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।