आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओ ने IIT BHU की छात्रा से दुष्कर्म मामले में शरणदाताओं पर FIR की मांग
वाराणसी। आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओ ने आईआईटी बीएचयू मामले में मंगलवार को सिंह द्वार स्थित मदन मोहन मालवीय के प्रतिमा के सामने पुष्पांजलि दे कर आरोपियों को बचाने वाले नेताओं की आत्मा की शुद्धि हेतु प्रार्थना की। मौके पर आजाद अधिकार सेना के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार पांडे ने कहा कि घटना के चार- पांच दिन बाद ही आरोपियों की पहचान हो गई थी, किंतु सत्ता मैं बैठे कई अत्यंत प्रभावशाली व्यक्तियों के दबाव में उनके विरुद्ध लगभग 2 महीने तक कार्यवाही नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ जिस तरह की घटना हुई है और आरोपियों को जिस तरह से बचाया गया है। उसी को लेकर आज हम सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से बीएचयू सिंह द्वार पर इकट्ठा हुए हैं और इसका विरोध कर रहे हैं। इसके बाद हम लोग मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा के सामने पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
आजाद अधिकार सेवा के जिला अध्यक्ष ने इतने जघन्य अपराध में अपराधियों को समर्थन और संरक्षण देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनके विरुद्ध विधि कार्रवाई कराए जाने की मांग की। इस दौरान दर्जनों की संख्या में आजाद अधिकार सेवा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।