आयुष्मान भारत- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खरगरामपुर हुआ ‘एनक्वास’ सर्टिफ़ाइड, बना जनपद का पहला सेंटर

asd
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। समुदाय स्तर पर घर के नज़दीक ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किए जाने का बेहतर उदाहरण (मॉडल) सेवापुरी ब्लॉक के खरगरामपुर आयुष्मान भारत- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने पेश किया है। हाल ही में भारत सरकार की ओर से खरगरामपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) का दर्जा प्राप्त हुआ है। इस सेंटर ने भारत सरकार के निर्धारित सभी स्वास्थ्य मानकों को पूरा कर 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इस उपलब्धि से यह सेंटर वाराणसी का पहला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बन गया है, जिसे ‘एनक्वास’ सर्टिफ़ाइड होने का दर्जा प्राप्त हुआ हो। 

MNB

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह वाराणसी जनपद में चिकित्सा व स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले वाराणसी के राजकीय चिकित्सालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को एनक्वास मिल चुका है। लेकिन जनपद के किसी भी आयुष्मान भारत- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को यह उपलब्धि पहली बार हासिल हुई है। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशन में खरगरामपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने ‘एनक्वास’ के अंतिम मूल्यांकन (असेस्मेंट) में 86 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। इससे पूर्व हुये दो मूल्यांकन यथा पहले (अन्तः विभाग) में 75 प्रतिशत और दूसरे (राज्य स्तरीय) में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। खरगरामपुर के अलावा सेवापुरी के ठठरा और करधना हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को भी नामित किया गया था।

MNB

सीएमओ ने सर्वप्रथम खरगरामपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) सीमा पटेल, एएनएम बीना सिंह, समस्त आशा कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधान को बधाई दी। इस कार्य में चिकित्साधिकारी डॉ. यतीश भुवन पाठक, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संतोष कुमार सिंह, क्वालिटी एश्योरेंस मंडलीय सलाहकार डॉ. तनवीर सिद्दकी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा व सूचना अधिकारी (डीएचईआईओ) हरिवंश यादव, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक अनूप कुमार मिश्रा एवं अन्य संबन्धित स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। साथ ही जपाईगो संस्था की डॉ. श्रद्धा और भारत ने भी अहम भूमिका निभाई।

MNB

सीएमओ ने कहा कि खरगरामपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अब जनपद के लिए एक मॉडल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बन गया है। अब अगले साल सेवापुरी के ही करधना और ठठरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को एनक्वास दिलाने का प्रयास किया जाएगा। धीरे-धीरे सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को एनक्वास सर्टिफ़ाइड का दर्जा मिलेगा और समुदाय को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिल सकेंगी।

MNB

मंडलीय सलाहकार डॉ. तनवीर सिद्दकी ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को भारत सरकार की ओर से निर्धारित सात मानकों यथा केयर इन प्रेग्नेंसी एंड चाइल्ड बर्थ, निओनेटल एंड इंफेंट हेल्थ सर्विसेज़, चाइल्डहूड एंड एडोलसेंट हेल्थ सर्विसेज़, फैमिली प्लानिंग, मैनेजमेंट ऑफ कम्यूनिकेबल डीजीज़, मैनेजमेंट ऑफ सिम्पल इलनेस इनक्लूडिंग माइनर एलीमेंट्स एवं मैनेजमेंट ऑफ नॉन कम्यूनिकेबल डीजीज़ पर बेहतर स्कोर प्राप्त हुए हैं।

MNB

उन्होंने बताया कि खरगरामपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं को इन सभी मानकों के लिए बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया गया था, जिससे वह सभी मानकों को पूरा कर सकें। उन्होंने किशोरी के परामर्श से लेकर गर्भावस्था, प्रसव पूर्व जांच व देखभाल, प्रसव पश्चात देखभाल, नवजात शिशु देखभाल, सम्पूर्ण टीकाकारण, परिवार नियोजन की स्थायी व अस्थायी सेवाएँ, संचारी व गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, जांच, परामर्श आदि के साथ ही जागरूकता पर पूरा ध्यान दिया।

MNB

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story