आयुष मंत्री ने गरीब बच्चों संग केक काटकर मनाया जन्मदिन, बांटी पाठन सामग्री

dayashankar mishra
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। योगी सरकार के आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने सामाजिक संस्था दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों संग अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने संस्था के कार्यों व वहां पढ़ने वाले बच्चों के हुनर की खुले दिल से तारीफ की। इस दौरान पार्षद बृजेश चंद्र, अरुण मिश्रा, सुजीत गुप्ता, प्रमोद कुमार, वारिस अली अंसारी, नीरज चौबे, शोभा चौरसिया, सोनी चौहान इत्यादि लोग उपस्थित रहे। 

dayashankar mishra

दरअसल, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र के जन्मदिवस पर संस्था के ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां संस्था की अध्यक्ष संतोषी शुक्ला ने उनका माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें भगवान श्री राम की तस्वीर भी भेंट की गई। जिसके बाद मंत्री दयालु ने बच्चों संग केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। राज्यमंत्री ने संस्था के गरीब बच्चों को पाठन सामग्री भी बांटी और आरओ का पानी लगवाने की घोषणा की।

dayashankar mishra

दयाशंकर मिश्रा ने संस्था व उसके सदस्यों की तारीफ की। कहा कि जन्मदिन तो एक बहाना है, मुझे अज के दिन इन बच्चों के साथ अपनी खुशियों को बांटने का अवसर मिला। यहां जो लगभग 200 बच्चे हैं, उन्हें अपने संसाधन द्वारा नि:शुल्क पढ़ाया जाना अपने आप में गर्व की बात है। संस्था की अध्यक्ष संतोषी शुक्ला ने जो इन बच्चों के जरिए समाज को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है, वह काफी सराहनीय है। 

dayashankar mishra

संस्था की अध्यक्ष संतोषी शुक्ला ने कहा कि राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ने संस्था के गरीब बच्चों संग अपना जन्मदिन मनाया। यह हमारे लिए गर्व की बात है। कहा कि एक आदर्श का जब आशीर्वाद मिलता है, तो यह संस्था अपने कार्यों से आगे बढ़ती है। हमें ख़ुशी होती है कि जिन बच्चों के पास कोई जाना पसंद नहीं करता, उन बच्चों के साथ कोई अपना जन्मदिन मनाता है। 

dayashankar mishra
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story