आयुर्वेद अस्पताल की छह माह से सीबीसी मशीन खराब, पैथोलॉजी विभाग में मशीन न होने से हो रही परेशानी
चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में शासन के आदेश के अनुसार एक रुपये पर मरीजों को ओपीडी में चिकित्सकों द्वारा देखा जा रहा है। बीते कई वर्षो में इस अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है, पूर्व में जहां इस अस्पताल की ओपीडी मात्र 40 से 50 होती थी वहीं कोविड के बाद से इसकी संख्या 500 से 600 तक हो गयी है।
अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज का परिणाम है कि यहां काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल अस्पताल से भी लौटे मरीज आ रहे हैं। अस्पताल का अपना पैथोलॉजी है जहां लोगों को सरकारी दर पर जांच की सुविधा मुहैया करायी जाती है। लेकिन बीते छह माह से इस अस्पताल के पैथोलॉजी का सीबीसी (कम्प्लीट ब्लड काउंट) मशीन खराब होने के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वापस लौट रहे मरीज
सीबीसी मशीन खराब होने के चलते ब्लड की बहुत सी जांच के लिए अब मरीजों को निजी पैथोलॉजी में जाना पड़ता है। या फिर मंडलीय अस्पताल का मरीज रुख कर रहें हैं। मरीजों का कहना था कि भले ही आयुर्वेद अस्पताल में जांच की फीस लगती हो लेकिन अन्य सरकारी अस्पताल से यहां जांच पर भरोसा है।
क्या बोले जिम्मेदार
लखनऊ आयुर्वेद निदेशालय सहित आयुष मंत्री को सीबीसी मशीन खराब होने की जानकारी देने के साथ नई मशीन लगवाने के लिए पत्र लिखा जा चुका है। जल्द ही इसे इंस्टॉल कर दिया जाएगा।
- डॉ.शशि सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं महाविद्यालय।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।