यातायात नियमों पर जागरूक करने को निकाली गई जागरूकता रैली, कुलपति बोले – ट्रैफिक नियमों का पालन कर स्वयं को सुरक्षित रखें

mgkvp
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ओर से बुधवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशासनिक भवन के सम्मुख महतमा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। 

mgkvp

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो० आनंद कुमार त्यागी ने झंडा दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। जागरूकता रैली पंत प्रशासनिक भवन से फातमानरोड होकर गांधी अध्ययन पीठ के पास पहुंचकर एक सभा में परिवर्तित हो गईं। 

mgkvp

कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा जागरूकता यथा सड़क पर चलने के नियमों, अनिवार्य रुप से हेलमेट पहनने, सीट वेल्ट लगाने, वाहन सजक होकर धीरे चलाने, वाहन चलाते समय नशा न करने आदि महत्वपूर्ण बातों पर लोगों को जागरूक किया गया। पुलिस उपायुक्त यातायात विक्रांत वीर (आई०पी०एस०) के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात विकास श्रीवास्तव, यातायात निरीक्षक धनंजय प्रताप सिंह, टीएसआई संतोष सिंह के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। 

mgkvp

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ० सुनीता पांडेय, उपकुलसचिव श्री हरिश्चंद,राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ० रविन्द्र कुमार गौतम सहित कार्यक्रम अधिकारी डॉ० ध्यानेद्र कुमार मिश्र, डॉ० धनंजय कुमार शर्मा,डॉ० हंसराज, डॉ० शैलेश कुमार, डॉ० सुनीता, डॉ० अंजना वर्मा, डॉ० अनिता, डॉ० भारतीय कुरील डॉ० परिजात सौरभ, अम्बुज मिश्र, शशि प्रकाश सोनकर स्वतंत्र कुमार सिंह, ऋषिदेवधर द्विवेदी, ओमप्रकाश यादव सहित काफी संख्या राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने देश भक्ति नारे तथा सड़क सुरक्षा नियमों का नारा लगाते हुए रैली में बढ़चढ़ कर सहभागिता की।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story