विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता परिचर्चा एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन

world aids day
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग के ओर से शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बीएड छात्राध्यापकों के द्वारा जागरूकता परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का स्वरूप ‘ब्रेन स्टॉर्मिंग’ सत्र जैसा था जिसमें मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, संचालक आदि संपूर्ण भूमिका छात्राध्यापकों द्वारा निभाई गई। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएड छात्राध्यापक भागीरथी त्रिपाठी तथा मुख्य अतिथि की भूमिका में छात्राध्यापिका प्रियंका राय रही। कार्यक्रम में बीएड छात्राध्यापिका दिव्यद्युति उकिल ने एड्स सिंड्रोम के प्रसार लक्षणों को रेखांकित करते हुए उससे बचाव के तरीकों को विस्तार से बताया। इसी क्रम में उन्होंने ‘रोकथाम इलाज से बेहतर होता है’ को बताते हुए एड्स के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता भी बताई। 

बीएड छात्राध्यापक अमर कुमार ने एड्स जागरूकता के क्रम में अपनी सृजित कविता का पाठ किया। इस परिचर्चा का पूरा सत्र बड़े ही उत्साहवर्धक एवं ज्ञानवर्धक तरीके से आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंजलि जायसवाल, सुनिधि पांडेय, भानु प्रताप यादव, बृजेश कुमार मौर्य, अनूप यादव आदि छात्राध्यापकों ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का स्वागत भाषण मोनिका खेतान और संचालक आभास जोशी एवं सुनिधि पांडे ने किया। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मिशन शक्ति के तहत विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन केंद्रीय पुस्तकालय समिति कक्ष में शुक्रवार को किया गया। यह संगोष्ठी कार्यक्रम समन्यवक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. रवींद्र कुमार गौतम के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। 

डॉ. गौतम ने बताया कि एड्स दिवस पर काशी विद्यापीठ में कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। साथ ही साथ संबद्ध 50 महाविद्यालयों में भी राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार मौर्य अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी ने कहा एचआईवी एव एड्स जैसी समस्या के बारे में पूरी जानकारी होने पर भी मरीज के साथ भेद भाव होने से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ध्यानेंद्र, डॉ. शशि सोनकर, डॉ. अंबुज, डॉ. विजेंद्र, डॉ. रमेश, डॉ. शैलेश एवं काफी बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story