सवारी लेकर जा रहे ऑटो खंभे से टकराया, मासूम समेत 5 लोग घायल, एक की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दुर्गाकुंड से कैंट स्टेशन सवारी को लेकर जा रहा ऑटो कमच्छा स्थित बटुक भैरव मंदिर के पास अचानक बुलेरो के सामने आने से अनियंत्रित हो गया। जिसके बाद वह बिजली के खंभे से टकराकर पलट गयी। ऑटो में सवार एक दम्पति व बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गये।
ऑटो में सवार बेल्थरा रोड निवासिनी आरती मिश्रा [20 वर्ष], छपरा बिहार निवासी नागेश्वर गोस्वामी [37 वर्ष], उनकी पत्नी अनामिका [32 वर्ष] समेत पांच लोग घायल हो गये। इनमें नागेश्वर की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।