रविदास जयंती पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश: मिर्जामुराद में अराजकतत्वों ने तोड़ी संत शिरोमणि की प्रतिमा, पुलिस ने सूझबूझ से कराया मामला शांत

ravidas jayanti
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रविदास जयंती पर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव में अराजकतत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। यहां खालिसपुर गांव में स्थापित संत रविदास की प्रतिमा को खंडित करते हुए किसी ने तोड़ दिया। शनिवार की सुबह रविदास जयंती के दिन के लोग रविदास मंदिर पहुंचे तो प्रतिमा टूटी मिली। मूर्ति खंडित होने क जानकारी पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो उग्र विरोध प्रदर्शन करने लगे।

ravidas jayanti


घटना की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनन्द कुमार चौरसिया, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव मय फोर्स सहित पहुंच मामले को शांत कराने में जुट गए, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन बंद नहीं किया। उन्होंने जल्द से जल्द मूर्ति स्थापित करने और आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद किसी तरह से माहौल शांत हुआ। 

ravidas jayanti

गांव के सतीश कुमार ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराया कि ग्राम सभा में रविदास जी की मूर्ति लगभग 15 वर्ष पूर्व स्थापित की गई थी। रविदास जयंती के दिन ही मूर्ति टूटी पाई गई है। अज्ञात शरारती तत्वों ने रविदास जी की मूर्ति को ईंट पत्थर से तोड़कर खंडित कर दिया गया।

ravidas jayanti

एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मूर्ति खंडित करने वाले अराजकतत्वों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं प्रशासन द्वारा नई रविदास जी की मूर्ति मंगवा कर पुनर्स्थापित कराई गई।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story