लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने युवक को पीटकर किया घायल, ग्रामीणों ने फूंकी बाइक
जानकारी के मुताबिक, तरांव गांव निवासी स्वतंत्र सिंह उर्फ तांडक सिंह को तीन बाइक से आए आधा दर्जन युवक लाठी- डंडे से पिटाई करने लगे। स्वतंत्र की पिटाई होते देख ग्रामीणों ने शोर मचाया तो हमलावर मौके से फरार हो गए। इस दौरान हमलावरों की एक बाइक मौके पर छूट गई जिसे अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल युवक का चोलापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया।
स्वतंत्र सिंह ने बताया कि रात में साढ़े नौ बजे आधा दर्जन की संख्या में मनबढ़ युवकों ने मेरे घर पर चढ़कर गाली-गलौज देते हुए मारने पीटने लगे। मेरे शोर मचाने पर सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।