‘प्यार हमें किस मोड़ पर लाया...’ मिर्जामुराद में दो बच्चों की मां पति को छोड़ प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अजीबो गरीब प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक विवाहिता का अपने पुराने प्रेमी के साथ इस कदर प्रेम परवान चढ़ा कि वह अपने दो बच्चों व पति को छोड़ कुछ माह पहले फरार हो गई। शुक्रवार को दोनों मिर्जामुराद थाने पहुंचे। महिला अपने पति को छोड़ अपने प्रेमी के साथ पुनः जाने की जिद पर अड़ी रही।
जानकारी के मुताबिक, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी 6 वर्ष मिर्जापुर जनपद निवासिनी के साथ संपन्न हुई थी। शादी के बाद दोनों को एक बेटा व बेटी भी हुई, सब कुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच बीते जनवरी माह में विवाहिता अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने विवाहिता की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता न लगने पर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
गुमशुदगी दर्ज होने के करीब डेढ़ महीने बाद शुक्रवार को विवाहिता अपने ससुराल पहुंची। पति समेत परिजनों ने जब उससे पूछताछ किया तो उसने अपने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया और मिर्जामुराद थाने पहुंचकर पति से अलग रहने की बात कहने लगी। पत्नी के पीछे पति भी अपने परिजनों के साथ मिर्जामुराद थाने पहुंचा। ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। वह पुनः अपने आशिक प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही।
बताया गया कि विवाहिता का शादी से पूर्व ही अपने एक रिश्तेदारी में भदोही निवासी युवक के साथ प्रेम प्रसंग रहा था। वहीं शादी दूसरी जगह हो जाने के बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। इधर पिछले तीन सालों से दोनों फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जुड़ गए और दोनों में संवाद जारी हो गया। प्यार इतना परवान चढ़ा कि विवाहिता अपने प्रेमी राजू सिंह के साथ बंगलुरु चली गई।
थाना प्रभारी मिर्जामुराद ने बताया कि पति-पत्नी के बीच का मामला संज्ञान में आया है। दोनों एक दूसरे के साथ रहने पर राजी नहीं हो रहे हैं। परिवार न्यायालय के माध्यम से दोनों अपनी समस्या का निस्तारण करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।