रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर अपने घरों में कम से कम पांच ‘रामज्योति’ : डॉ० नीलकंठ तिवारी

neelkanth tiwari
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। योगी सरकार के पूर्व मंत्री व दक्षिणी विधायक डॉ० नीलकंठ तिवारी ने कहा कि 500 वर्षो की भारी प्रतीक्षा के बाद देशवासियों के लिए वह शुभ घड़ी आ ही गई, जब सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा हो जायेगी। रामभक्त अपने प्रभु श्रीराम का उनकी अयोध्या में उनका भव्य दर्शन लाभ प्राप्त करेगे। 

इसी क्रम में डॉ० नीलकंठ तिवारी ने कहा कि काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान एवं अपील के अनुसार वे अपने-अपने घरों के आसपास के देवालयों में साफ-सफाई के साथ देवालयों की भव्य सजावट करे, दर्शन-पूजन-हवन आदि के साथ सुंदरकांड व रामधुन का अखंड पाठ सहित भजन-कीर्तन करे। देवालयों सहित अपने-अपने घरों में कम से कम पांच 'रामज्योति' दीपक अवश्य जलाएं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story