अपना ही भाग्य नहीं देख पाए ज्योतिषी: महिला सहकर्मी के साथ छेड़खानी करना पड़ा महंगा, युवती ने बनाया वीडियो तो जमकर हुई धुनाई

lanka crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। संकटमोचन स्थित पुरानी गली में सांई बाबा मंदिर के सामने एक ज्योतिषी ने अपने कार्यालय में 2 दिन पहले एक युवती को रिसेप्शन पर रखा था। अब युवती ने ज्योतिषी पर छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। 

युवती का आरोप है कि ज्योतिषी ने उसके साथ पहले दिन मंगलवार को छेड़खानी और अश्लील हरकत किया। उसके अश्लील हरकत का किशोरी ने अपने मोबाइल में किसी तरह वीडियो बना लिया। ज्योतिषी की हरकत देख किशोरी अपने साथियों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद बुधवार को युवती ज्योतिषी के कार्यालय पर नहीं गई। 

गुरुवार को युवती पुनः उसके कार्यालय पर पहुंची। जहां ज्योतिषी ने भीतर से दरवाजा बंद कर कपड़ा उतार कर डांस करने के लिए दवाब बनाने लगा। इसका भी वीडियो युवती ने अपने मोबाइल में बनाकर युवती ने तत्काल सूचना अपने पुरुष साथियों को दिया। सूचना पर पहुंचे आधा दर्जन युवकों ने ज्योतिषी की जमकर धुनाई करने लगे। उनके कार्यालय में रखा कुर्सी टेबल निकाल कर सड़क पर फेंक दिया। कार्यालय में लगे शीशे का फ्रेम तोड़ दिया। इस दौरान गली के दुकानदारों ने बीच बचाव करने की कोशिश किया तो युवती ने उसके हरकत की वीडियो सभी को अपने मोबाइल में दिखाने लगी। 

ज्योतिषी युवती का पैर पकड़कर थूक और चाट कर माफी मांगा। इसके बाद युवती ने उसे हिदायत देते हुए अपने साथियों के साथ निकाल गई। सूचना पर पहुंचे संकट मोचन चौकी के पुलिस कर्मियों ने उसे आरोपी को अपने साथ ले गए। युवती मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली बताई गई। वह लंका इलाके में किराए पर रहकर काम करने की तलाश में आई थी। काम की तलाश करते हुए ज्योतिष के ऑफिस पर सोमवार को पहुंची थी। मंगलवार से ज्योतिषी उसे अपने ऑफिस पर काम के लिए बुलाया था। आरोपी ज्योतिषी भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ी गैबी का रहने वाला है। 

इस बाबत संकट मोचन चौकी प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story