क्लास में पैर दबवाते हैं और भोजपुरी गाना सुनते हैं सहायक अध्यापक, बच्चों ने लगाया आरोप
वाराणसी। बड़ागांव ब्लाक के उज्जैनियापुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने सहायक अध्यापक पर क्लास में पढ़ाने की बजाय बच्चों से पैर दबवाने और मोबाइल पर भोजपुरी गाने सुनने का आरोप लगा है। बच्चों और उनके परिजनों ने बीएसए को पत्र देकर आरोप लगाया है। बीईओ की ओर से इसकी जांच कर रिपोर्ट बीएसए को सौंपी गई है।
छात्रों का आरोप है कि सहायक अध्यापक देर से स्कूल आते हैं। वहीं क्लास में आकर पढ़ाने की बजाय पैर दबवाते हैं और मोबाइल पर भोजपुरी गाने सुनते हैं। बीईओ विजय यादव ने बताया कि उन्होंने प्रकरण की खुद जांच की है। इसमें बच्चों से बात की गई।
बीईओ ने बताया कि कुछ बच्चों ने पैर दबाने की बात कही और कुछ ने इनकार कर दिया। प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।