रामनगर की रामलीला में पहुंचे असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य, मंशा देवी मंदिर में किया दर्शन-पूजन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता - राकेश सिंह
 
(रामनगर) वाराणसी।
असम और मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य मंगलवार की रात रामनगर की रामलीला में पहुंचे। उन्होंने श्रीरामराज्याभिषेक की रामलीला का दर्शन किया। वे रात आठ बजे पहुंचे और शास्त्री चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। 

vns

राज्यपाल कड़ी सुरक्षा के बीच वे शास्त्री चौक से पैदल अयोध्या मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने रामलीला का आनंद लिया। थोड़ी देर तक लीला देखने के बाद राज्यपाल ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद लक्ष्मण आचार्य मंशा देवी मंदिर गए और माता के दरबार में मत्था टेका। मंदिर दर्शन के बाद वे अपने आवास पर लौटे, जहां उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की। 

इस मौके पर अशोक जायसवाल, संतोष द्विवेदी, अजय प्रताप सिंह, जितेंद्र पांडेय और अनुपम गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story