अश्वनी पाण्डेय साधन सहकारी समिति गजापुर के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन प्रणाली के तहत आराजीलाइन विकास खंड के साधन सहकारी समिति गजापुर पर सामान्य निर्वाचन हुआ। इसमें अश्वनी पाण्डेय ‘प्रबल‘ समिति का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
अश्वनी भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री भी है। उपसभापति पद पर कृष्ण मोहन सिंह निर्वाचित हुए। समिति के सचिव बसंत लाल, और चुनाव अधिकारी वीरेंद्र दुबे ने विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की। इसके अलावा साधन सहकारी समिति कचनार के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला प्रतिनिधि का चुनाव हुआ।
इसमें अध्यक्ष विजय प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष कैलाश पटेल, जिला प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय, विजय प्रकाश सिंह, विजय कनौजिया, अजीत सिंह, योगेंद्र सिंह, रिंकू जिला प्रतिनिधि व क्रय विक्रय में परमेश सिंह एवं मनोज सिंह निर्वाचित हुए। इस दौरान कृष्ण मोहन सिंह, कुल्लू पटेल, राजकुमार पटेल, सतीश कुमार, सन्तोष राजभर, मनोज कुमार विकाश तिवारी आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।