विश्वनाथ कारिडोर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी तो कमाई के चक्कर में पड़ गए दुकानदार, मनमाने रेट पर फूल-माला बिक्री का आरोप ​​​​​​​

vns

वाराणसी। विश्वनाथ कारिडोर बनने के श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई है। रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु धाम में भोलेनाथ का दर्शन-पूजन करने पहुंच रहे हैं। वहीं फूल-माला की बिक्री करने वाले दुकानदार कमाई के चक्कर में पड़ गए हैं। दुकानदारों की ओर से निर्धारित दर से कीमत पर बिक्री की जा रही है। दर्शनार्थियों की शिकायत पर एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई। वहीं निर्धारित दर से अधिक पर बिक्री करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। 

vns

दरअसल, दुकानदारों की ओर से पहले भी फूल-माला की बिक्री अपने हिसाब से की जा रही थी। अधिक कीमत पर प्रसाद व माला-फूल की बिक्री की शिकायत पर चौक थाने में कुछ माह पहले दुकानदारों व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई थी। इसमें सर्वसम्मति से सामानों का रेट तय किया गया था। वहीं दुकानदारों को इसके अनुसार ही फूल-माला और प्रसाद की बिक्री का निर्देश दिया गया था। उन्हें निर्देशित किया गया था कि दुकान पर रेट लिस्ट हमेशा लगाकर रखें। 

प्रशासन के निर्देश के बावजूद कई दुकानदार मनमाने रेट पर सामान की बिक्री कर रहे थे। श्रद्धालुओं ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की। इस पर एसीपी दशाश्वमेध ने दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई। हिदायत दी कि यदि बिना रेट लिस्ट के निर्धारित से अधिक रेट पर सामान की बिक्री की शिकायत मिली तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई तय है। उम्मीद जताई जा रही कि प्रशासन की सख्ती के बाद श्रद्धालुओं को निर्धारित दर पर ही फूल-माला मिलेगा। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story