प्रधानमंत्री की जनसभा समाप्त होते ही पीएम के कटआउट लूटने की मची होड़, मेहंदीगंज से रवाना हुए मोदी

WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्टर - सूरज गुप्ता

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेहंदीगंज में जनसभा को संबोधित करने के बाद जैसे ही उनका काफिला कार्यक्रम स्थल से रवाना हुआ, वहां का नजारा बदल गया। सभा स्थल पर जहां कुछ देर पहले तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, वहीं पीएम के जाते ही लोग मंच और आसपास लगे बैनर, झंडे, पोस्टर और यहां तक कि लकड़ी के कटआउट तक ले जाते नजर आए।

cutout

कई लोग मंच के पास लगे पीएम मोदी के बड़े कटआउट को कंधों पर उठाकर अपने साथ ले गए, तो कुछ समर्थक भाजपा के बैनर को समेटते दिखे। माहौल में उत्साह था, लोग एक-दूसरे से फोटो खिंचवाते नजर आए। बच्चों और युवाओं में पीएम को नजदीक से देखने का उत्साह अभी भी साफ झलक रहा था।

cutout

सभा समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलिकॉप्टर के जरिए मेहंदीगंज से रवाना हो गए। प्रशासन और सुरक्षा बलों ने धीरे-धीरे सभा स्थल को खाली कराया और बची हुई व्यवस्थाओं को समेटने का कार्य शुरू किया। 

cutout

cutout

Share this story