कुर्की की कार्यवाही होते ही तीन बड़े बकायेदारों ने जमा किया गृहकर
वाराणसी। ज़ोनल आधिकारी वरुणापार इंद्र विजय के नेतृत्व में शनिवार को कुर्की की नोटिस के बाद सारनाथ जोन में तीन भवनों शांति हॉस्पिटल, विपश्यना गेस्ट हाउस और अनंत मैरिज लॉन पर कार्यवाही उपरांत सभी भवन स्वामियों द्वारा क्रमशः 100000, 50000, 50000 रुपये का भुगतान किया गया और जल्द ही समस्त राशि को जमा कर देने का आश्वाशन दिया गया।
कार्यवाही के दौरान सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय, कर अधीक्षक मुन्ना लाल व चंद्रशेखर मौजूद रहे। कुर्की की कार्यवाही के क्रम में वरुणापर जोन अंतर्गत नदेसर पुलिस चौकी के पास भवन संख्या S.18/21-A निर्मित पांचों दुकानों में तालाबंदी की कार्यवाही की गई। उक्त भवन में 104377 रुपये बकाया हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।