कार्यभार ग्रहण करते ही नवागत डीसीपी ने मातहतों की कसी नकेल, बोले बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भ्रष्टाचार 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गोमती जोन के नवागत पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मातहतों संग मीटिंग की। इसमें सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया। वहीं अपनी प्राथमिकताओं से भी अवगत कराया। उन्होंने अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया। वहीं चेताया कि भ्रष्टाचार कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। 

डीसीपी ने कहा कि विजिबल पुलिसिंग, साइबर अपराध, आम जनता के शिकायतों का त्वरित निस्तारण एवं महिला सम्बन्धी अपराध की रोकथाम सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। एन्टी रोमियो स्क्वाड को और एक्टिव किया जाएगा। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की नीती अपनायी जाएगी। क्राइम एवं करप्शन किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में निरन्तर फुट पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की सघन चेकिंग करें। 

आम जनमानस से पुलिसकर्मी शालीनतापूर्वक व्यवहार करें, किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न करें। जनता की समस्याओं को नम्रतापूर्वक सुनकर उन्हें भरोसा दिलाते हुए समस्याओं का त्वरित विधिक निस्तारण किया जाए। थानों में लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक शीघ्र निस्तारण किया जाए। भूमि सम्बंधी विवादों का राजस्व विभाग की सहायता से निस्तारण करवाया जाए तथा आवश्यकतानुसार पक्षकारों को पाबंद कराया जाए। आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों, पब्लिक ग्रिवांस, व सीएम डैश बोर्ड, पोर्टल में वर्णित विषयों को भौतिक सत्यापन करते हुए समयबद्धता, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story