सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में 11 वर्ष से लेकर 18 वर्ष एवं 40 वर्ष के 227 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
वाराणसी। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2023 के अंतर्गत 11 वर्ष से कम उम्र से लेकर 18 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा शतरंज, स्कैवश, हॉकी एवं ताइक्वांडो मे कुल 227 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें शतरंज में 19 प्रतिभागी, स्कैवश मे 80 प्रतिभागी, हॉकी में 22 एवं ताइक्वांडो में 106 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
स्कैवश कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में हंसराज विश्वकर्मा माननीय सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। शतरंज खेलकूद प्रतियोगिता में 40 वर्ष से अधिक दिनेश कुमार पांडे एवं 60 वर्ष से अधिक प्रमोद कुमार पांडे विजयी रहे, इसी प्रकार स्कैवश में 11 वर्ष से कम अनुज प्रजापति, 14 वर्ष से कम ऋषिकेश पाठक, 18 वर्ष से कम आर्यन प्रजापति एवं राधा प्रजापति विजयी रही।
जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर लोहता वाराणसी में शतरंज, रिन्यू एजुकेशन हब पनियरा आराजी लाइन में स्कैवश, बड़ा लालपुर स्टेडियम में हॉकी एवं विनीता पब्लिक स्कूल में ताइक्वांडो खेलकूद की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कुल 227 निम्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभा किया गया-
- 11 वर्ष से कम कुल-9
- 11 से 14 वर्ष- कुल 116
- 14 से 18 वर्ष- कुल 16
- 18 वर्ष से अधिक -कुल 41
- 40 वर्ष से अधिक- 45
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2023 जो दिनांक 16.10.2023 से प्रारम्भ है, जिसमें अभी तक ग्राम पंचायत स्तर, न्यायपंचायत स्तर एवं जोन में विद्यालय एवं जोन के विभिन्न क्रीड़ा स्थलों पर आयोजित किया गया है तथा वर्तमान में वरुणापार जोन एवं जनपद स्तरीय खेलकूद के अन्तर्गत शतरंज की प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। अभी तक कुल 27 खेलकूदों में नीचे अंकित आयु वर्ग के 177622 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है-
- 11 वर्ष से कम आयुवर्ग-62347
- 11 से 14 वर्ष आयुवर्ग- 62862
- 14 से 18 वर्ष आयुवर्ग- 41276
- 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग- 10454
- 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग- 664
- 6 ट्रांसजेंडर - 19
कल आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता:- शतरंज ( 18 से 40 एवं 40 से अधिक) आयोजन स्थल वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर, लोहता एवं स्कैवश खेल रिन्यू एजुकेशन हब पनियरा आराजी लाइन में, टेबल टेनिस, आर एस वर्ल्ड स्कूल, खजूरी, राजा तालाब, हॉकी की प्रतियोगिता, लालपुर स्टेडियम तथा ताइकॉन्डो, वनिता पब्लिक स्कूल में होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।