सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में 11 वर्ष से लेकर 18 वर्ष एवं 40 वर्ष के 148 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
वाराणसी। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2023 के अंतर्गत 11 वर्ष से कम उम्र से लेकर 18 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा शतरंज, कबड्डी, फुटबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 148 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया गया। जिसमें शतरंज में 113 प्रतिभागी, क्रिकेट में 22, कबड्डी में 12 तथा विशेष आकर्षण के रूप में 63 वर्षीय सुनीता प्रसाद द्वारा 100 मीटर की दौड़ में भाग लिया गया।
आज के शतरंज खेलकूद में बालक वर्ग विजेताओं में शिवेष प्रताप सिंह एवं बालिका वर्ग में वैष्णवी प्रकाश विजेता रही। उदय प्रताप इंटर कॉलेज के ग्राउंड में 63 वर्षीय सुनीता प्रसाद द्वारा 100 मीटर की दौड़ में भाग लिया गया। वरुणापार जोन के अन्तर्गत यू.पी. कालेज में आयोजित क्रिकेट, कबड्डी एवं एथलेटिक्स खेलकूद की प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर में शतरंज की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कुल 148 निम्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभा किया गया-
- 11 वर्ष से कम कुल-11
- 11 से 14 वर्ष- कुल 11
- 14 से 18 वर्ष- कुल 125
- 40 वर्ष से अधिक- 01
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2023 जो 16 अक्टूबर से प्रारम्भ है, जिसमें अभी तक ग्राम पंचायत स्तर, न्याय पंचायत स्तर एवं जोन में विद्यालय एवं जोन के विभिन्न क्रीड़ा स्थलों पर आयोजित किया गया है तथा वर्तमान में वरुणापार जोन एवं जनपद स्तरीय खेलकूद के अन्तर्गत शतरंज की प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। अभी तक कुल 27 खेलकूदों में नीचे अंकित आयु वर्ग के 177156 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है-
- 11 वर्ष से कम आयुवर्ग-62338
- 11 से 14 वर्ष आयुवर्ग- 61593
- 14 से 18 वर्ष आयुवर्ग- 41186
- 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग- 10404
- 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग- 455
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।