बनारस में अरविंद अकेला कल्लू व शिल्पी राज के गाने ‘गरम मसाला’ की लॉन्चिंग, सिंगर बोले – शादी के सीजन के लिए डांस और डीजे का तड़का

garam masala bhojpuri
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एल्बम की रिलीज़ के लिए भोजपुरी सिंगर व एक्टर अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ व शिल्पी राज शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में अपना एल्बम ‘गरम मसाला’ लांच किया। इस दौरान उन्हें देखने के लिए फैंस की काफी भीड़ जमा रही। दोनों कलाकारों ने मीडिया के सामने अपने गाने पर ठुमके भी लगाये। 

garam masala bhojpuri

अरविन्द अकेला कल्लू ने बताया कि यह एक फुल एंटरटेनिंग सांग है। यह आने वाले शादी के सीजन में काफी ट्रेंड करेगा। कहा कि वायरल भोजपुरी के बैनर तले इस गाने के निर्माण एक रोमांटिक भोजपुरी के तर्ज पर ही हुआ है। लेकिन भोजपुरी में लोग डांसिंग सांग को ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए इसमें डांस और डीजे का तड़का लगाया गया है।

garam masala bhojpuri 

सिंगर शिल्पी राज ने कहा कि हर दिन एक जैसा नहीं होता है। इस गाने का जैसा नाम है, वैसा ही इसे सुनकर भी लगेगा। इस गाने को लिए हमलोगों ने काफी मेहनत की है। शादी का माहौल आने वाला है, यह गाना घर-घर में बजेगा। यह काफी साफ़ सुथरा गीत है। अब भोजपुरी गाने विदेशों में भी सुने जा रहे हैं। केवल यूपी, बिहार और झारखंड तक नहीं सिमित रह गये हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story